Loading...
Welcome To Govt. Zulfiquar Girls Inter College
Message From Principal
डा शालू कौशल ने प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर को जनपद रामपुर में एक विशेष पहचान दिलाई। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की छात्राओं और उनके अभिभावकों को जागरूक करने में अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को  शत प्रतिशत और समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया उनके प्रयास से विद्यालय की छात्राओं का 2014-15 में इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ।  विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक और सामाजिक गतिविधियां भी आवश्यक है अतः उनके प्रति छात्राओं को जागरूक किया संपूर्ण विद्यालय की छात्राओं को 6 सदनों में विभाजित करके विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध नाटक संगीत गायन वादन पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली मेहंदी और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कि छात्राओं मैं प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न हो।             
       प्रधानाचार्य ने जनपद व मंडल स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता और कुश्ती प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भी प्रधानाचार्य के कुशल निर्देशन में प्रतिभाग किया और जनपद स्तर पर चयनित हुई इसके अतिरिक्त जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया सत्र 2021 22 मैं जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन  राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन जनपदीय बैंड प्रतियोगिता का सफल आयोजन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के जनपदीय व मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन डॉ शालू कौशल के द्वारा कराए गए विद्यालय में जूडो आत्मरक्षा प्रशिक्षण योग प्रशिक्षण स्काउट गाइड शिविर का भी आयोजन करवाए गए स्काउट गाइड मैं भी छात्राओं ने मंडलीय स्तर तक प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना का हाल में छात्राओं उनके अभिभावकों वह लोगों को कोरोनावायरस दुष्प्रभावों और उनसे बचाव के लिए जागरूक किया गया इस विषम परिस्थिति में भी स्वयं क्षेत्र में जाकर लोगों की सहायता की छात्राओं के लिए अपने विद्यालय की शिक्षिकाओं के सहयोग से ऑनलाइन पढ़ाई कराई यह प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल और  सहयोगी शिक्षिकाओं का एक समर्पित प्रयास है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम  विगत कई वर्षों से 100 परसेंट रहा है। डॉ शालू कौशल को  2018-19 और 2021में  शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद स्तर पर उत्तम शैक्षिक सेवाओं,उत्कृष्ट परीक्षा फल और अन्य शासकीय एवं विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन पर जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इससे पूर्व वर्ष 2004 में भी प्रवक्ता पद पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

डॉ शालू कौशल
(Principal)

Important Links